नई दिल्ली। प्रधानमंत्री द्वारा शुरु की गई दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, डीडीयूजीजेवाईद्ध के तहत पिछले एक सप्ताह के दौरान देश के 141 गांवों का विद्युतीकरण किया गया। विद्युत मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि 11 जुलाई से 17 जुलाई की अवधि के दौरान विद्युतीकृत किए गए गांवों में अरुणाचल प्रदेश के पांच गांवए मेघालय के 56 गांवए असम के 31 गांवए मिजोरम के चार गांवए झारखंड के तीन गांवए राजस्थान के नौ गांवए मध्य प्रदेश के तीन गांवए ओड़िशा के 23 गांवए बिहार के पांच गांव और हिमाचल प्रदेश और त्रिपुरा के एक एक गांव शामिल हैं। मंत्रालय देश के हर गांव तक चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति करने के सम्बन्ध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। केंद्र सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण के लिए दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना ;डीडीयूजीजेवाईद्ध शुरू की है। योजना का लक्ष्य देश के हर गांव का विद्युतीकरण और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली वितरण की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal