नई दिल्ली। रेलवे प्लेटफॉर्म पर महिलाओं, बुजुर्गों, हैंडिकैप्ड लोगों और बीमार पैसेंजर्स को सुविधा देने के उद्देश्य से रेल मंत्रालय ने देश में ए-1 कैटेगरी वाले सभी 75 रेलवे स्टेशनों पर बैटरी से चलने वाली कारें चलने का फैसला लिया है। इससे इन लोगों को एक से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने में परेशानी नहीं उठानी होगी। इनके सामान को भी कोच तक पहुंचाया जाएगा। इन बैटरी कारों को आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन बुक किया जा सकेगा और मामूली किराया देना होगा। सूत्रों के मुताबिक अगस्त के आखिरी हफ्ते से भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, जयपुर, जोधपुर, अजमेर, रायपुर, बिलासपुर, वाराणसी, हरिद्वार, पटना, भागलपुर, धनबाद, नागपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, सोलापुर, मुंबई, हजरत निजामुद्दीन, अमृतसर, चंडीगढ़, लुधियाना और अंबाला स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बैटरी से चलने वाली कारें चलाने की योजना है। इन कारों को चलाने के लिए रेलवे ने प्राइवेट फर्मों से संपर्क किया है जिसके लिए अगले हफ्ते टेंडर निकाले जाएंगे। रेलवे सिर्फ प्लेटफॉर्म पर कारों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग प्वाइंट देगा। अभी कारों का किराया नहीं तय हो पाया है लेकिन प्राइवेट फर्मों से टेंडर फाइनल होने के बाद किराया तय होने की उम्मीद है।