मुंबई। लोकप्रिय टीवी शो ‘कुमकुम भाग्य’ में जल्द ही एक नृत्य प्रस्तुति में दिखाई देने वाली अभिनेत्री मौनी रॉय ने इसे अपनी दोस्त व शो में मुख्य भूमिका निभा रहीं सृति झा को समर्पित किया है। शीर्षक ‘देवा श्री गणेशा’ के साथ आगामी विशेष एपिसोड में मौनी रॉय फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के लोकप्रिय गाने ‘मोहे रंग दो लाल’ पर प्रस्तुति देती नजर आएंगी।
मौनी ने एक बयान में कहा, ”मैं अपनी दोस्त सृति झा के शो ‘कुमकुम भाग्य’ में गणपति विशेष एपिसोड में देवा श्री गणेशा पर प्रस्तुति देने का मौका दिए जाने पर आभारी हूं। मैं यह प्रस्तुति उसे समर्पित करती हूं।”
आपको बताते चले की मौनी रॉय ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘देवों के देव महादेव’, और ‘नागिन’ जैसे शो में काम कर चुकीं हैं। इस प्रस्तुति के लिए पहली बार अभिनेत्री आशा नेगी और अमृता खानविलकर के साथ काम करके बेहद खुश हैं। दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र भी अपनी बेटी व निर्माता एकता कपूर के इस शो में नजर आएंगे। जी टीवी पर प्रसारित होने वाले इस शो में सृति के अलावा शब्बीर अहलूवालिया, शिखा सिंह और लीना जुमानी भी हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal