मेरठ। नौचंदी थाना क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित नमकीन कारोबारी के कारखाने में एक कारीगर की बिजली का करंट लगने से मौत हो गयी। इसके विरोध में मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया और दुकान में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने किसी तरह से आकर मामले को संभाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़ रोड पर नमकीन कारोबारी अनिल बंसल की मेरठ नमकीन भंडार नाम से शोरूम है। दुकान के ऊपर नमकीन बनाने का कारखाना है। इस कारखाने में कई लोग काम करते हैं। बुधवार को कारखाने में काम चल रहा था कि अचानक कारीगर धर्मेंद्र निवासी नाहरी जनपद बुलंदशहर को बिजली का करंट लगा और वह घायल हो गया। उसके साथी धर्मेंद्र को लेकर लोकप्रिय अस्पताल पहुंचे, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का आरोप है कि इसी बीच कारोबारी अनिल बंसल भी वहां पहुंच गया और उसने धर्मेंद्र के शव को गाड़ी में रखवाकर उसके गांव भिजवा दिया। इसकी जानकारी मिलते ही शोकाकुल परिजनों ने धर्मेंन्द्र का शव लेकर जा रही गाड़ी को रास्ते में ही रूकवा दिया। बाद में परिजन शव लेकर मेरठ नमकीन भंडार पर पहुंचे तो वहां दुकान बंद होने पर वह आक्रोशित हो गए। उत्तेजित युवकों ने दुकान पर पथराव कर दिया और शव गढ़ रोड पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी विनोद सिरोही, थाना प्रभारी निरीक्षक हरशरण शर्मा पहुंचे और उत्तेजित लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया।
परिजनों का आरोप है कि धर्मेन्द्र की मौत की पुष्टि होने के बाद कारोबारी ने उनके यहां पहुंचने का इंतजार नहीं किया और शव सीधे उनके गांव के लिए रवाना कर दिया। काफी जद्दोजहद के बाद परिजनों ने शव पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सौंपा। परिजनों ने आरोपी नमकीन कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।