मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव हॉलीवुड फिल्म में नरगिस फाखरी के साथ काम करते नजर आएंगे। राजकुमार फिल्म ‘5 weddings’ में नरगिस फाखरी के साथ नजर आने वाले हैं। इसका निर्देशन नम्रता सिंह गुजराल करेंगी। राजकुमार राव ने कहा, “यह प्रोडक्शन हाउस लंदन की है, जिसने मुझसे संपर्क किया। मुझे इसकी पटकथा अच्छी लगी। फिर मैंने निर्देशक से बात की। यह एक फीचर फिल्म है।” फिल्म की शूटिंग लॉस एंजेलिस में भी होने वाली है। उन्होंने कहा, “इस फिल्म की शूटिंग नवंबर से शुरू होने वाली है। नरगिस बहुत अच्छी हैं। मैं अभी तक उनसे नहीं मिला हूं, लेकिन फिल्म ‘मद्रास कैफे’ में मैंने उनका काम देखा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal