नई दिल्ली। निसान मोटर इंडिया की मार्च महीने में घरेलू बिक्री 21 प्रतिशत बढकर 5,309 वाहन रही है। पूरे वित्त वर्ष में भी कंपनी के लिए यह साल सर्वाधिक वार्षिक बिक्री वाला रहा है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2016-17 में उसने कुल 57,315 वाहनों की बिक्री की जबकि पिछले वित्त वर्ष 2015-16 में यह आंकडा इससे 45 प्रतिशत कम यानी 39,393 वाहन था।
इसी बीच, फोर्ड इंडिया ने एक बयान में बताया कि मार्च माह में उसकी कुल बिक्री में 17।14 प्रतिशत इजाफा हुआ है और उसने 24,832 वाहन बेचे हैं।
बयान के मुताबिक पिछले साल मार्च में ही उसने कुल 21,198 वाहनों की बिक्री की थी।इस अवधि में कंपनी का निर्यात 16,132 वाहन रहा जबकि मार्च 2016 में यह आंकडा 13,638 वाहन था।