बालियां। पंजाब विधानसभा चुनाव 2017 में कांग्रेस को जिताने के लिए पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी जी-तोड़ कोशिश में लगे हैं।
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दौर में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ग्रामीणों से रू-ब-रू हुए।
राहुल ने पार्टी उम्मीदवार और पूर्व सांसद विजय इंदर सिंगला के बगल में बैठकर पंजाबी खाने का स्वाद लिया।
उन्होंने ग्रामीणों द्वारा बनाए गए ‘साझा चूल्हे’ में पार्टी के नेताओं और आम लोगों के साथ पारंपरिक खाने का आनंद लिया। राहुल गांधी को स्टील की बाल्टी से दाल और सब्जी के साथ रोटियां परोसी गईं।
राहुल के साथ गांव के कई बुजुर्गों, महिलाओं, युवकों और लडकियों ने बैठकर खाना खाया। ग्रामीणों ने नशे, बेरोजगारी और कर्ज की समस्या राहुल गांधी के सामने उठाईं।
राहुल ने उनसे पंजाब में अगली सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील की और कहा कि उनकी सरकार लोगों की जरुरतों का ख्याल रखेगी। कुछ ग्रामीणों ने कहा कि राहुल ने उनकी समस्याएं सुनीं और उनके हल का भरोसा भी दिलाया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal