पटना। बिहार में सतारूढ़ महागठबंधन के सबसे बड़े घटक, राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नोटबंदी पर उनके दल के आंदोलन में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी साथ देंगे।
यादव ने नीतीश कुमार से हाल ही में हुई बातचीत का हवाला देते हुए बुधवार को कहा कि 500 और 1000 के बड़े नोटों के अमान्य करार देने की प्रधानमन्त्री की घोषणा के पचास दिन बाद बिहार में नोटबंदी का रिव्यू किया जायेगा|
मुख्यमंत्री की बातों का हवाला देते हुए राजद अध्यक्ष ने कहा कि कुमार ने कहा है कि पचास दिनों बाद केंद्र सरकार को नोटबंदी पर जवाब देना होगा। राजद सुप्रीमो ने दावा किया कि नीतीश कुमार भी कैशलेस के मुद्दे पर केंद्र सरकार का विरोध करेंगें|
विपक्ष की ओर से नोटबंदी के मुद्दे पर महागठबंधन में दरार के लगातार लग रहे आरोपों को ख़ारिज करने के लिए यादव ने राजद के आन्दोलन में नीतीश कुमार के शामिल होने सम्बन्धी बयान दिया है |
नोटबंदी के खिलाफ अपनी लड़ाई और तेज़ करते हुए आगामी 28 तारीख से आंदोलन का एलान किया है। आन्दोलन में नीतीश कुमार का साथ मिलने की भी बात भी राजद सुप्रीमो कह रहे हैं |
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal