जगदलपुर। बस्तर परिवहन संघ की आम सभा के दौरान जब पुराने कार्यकाल का हिसाब किताब शुरू हुआ तो विवाद हो उठा। पूर्व सचिव मुकेश मिश्रा जब ठीक से अपनी बात नहीं रख सके तो पूर्व अध्यक्ष मलकीत सिंह गैदू ने अपनी बात कही, इस बीच किसी सदस्य की टिप्पणी के बाद हंगामा होने लगा और बात काफी आगेतक पहुंच गई। विवाद के दौरान किसी ने इसकी खबर बोधघाट पुलिस को दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची उसे सब कुछ सामान्य मिला। सब कुछ शांत होने की बात कहते हुए पुलिस लौट गई। आमसभा के बाद संघ के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सचिव को संघ से बाहर कर दिए जाने की चर्चा जोरों पर रही। बस्तर परिवहन संघ के सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि पूर्व अध्यक्ष या सचिव को यूनियन से बर्खास्त किए जाने के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है। आमसभा में लिए गए निर्णयों की सूचना अलग से प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी जाएगी। विकास ठाकुर, प्रभारी थाना बोधघाट बताया कि इस पूरे बवाल की कोई शिकायत किसी भी पक्ष ने थाने में नहीं की है। संघ के कार्यालय में वार्षिक बैठक के दौरान विवाद हो गया था। मौके पर पुलिस पहुंची तो यहां सब कुछ शांत मिला।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal