कृति खरबंदा जिन्होंने विक्रम भट की हॉरर फिल्म राज रिबूट से बॉलीवुड में डेब्यू किया है, उन्होंने आगामी कन्नड़ फिल्म “मस्तीगुड़ी” के निर्माता से २ दिन की छुट्टी ली है ताकि वे अपनी आगामी हिंदी फिल्म अतिथि इन लंदन के वर्कशॉप के लिए मुंबई आ सके।
कृति को दिग्गज अभिनेता परेश रावल और तन्वी आजमी के साथ शूट करना है और साथ ही फिल्म के वर्कशॉप में भी हिस्सा लेना है इसी लिए कृति ने अपने कन्नड़ फिल्म के निर्माताओं से अनुरोध किया उस दो दिन की छुट्टी दे ! यह प्रतिभाशाली अभिनेत्री अतिथि इन लंदन में कार्तिक आर्यन के साथ स्क्रीन शेअर करते हुए देखा जाएगा।
कृति कहती है ” हम अपनी आगामी कन्नड़ फिल्म के लिए कूर्ग में शूटिंग कर रहे थे, तब मुझे पता चला की मुझे मुंबई में फिल्म के वर्कशॉप में शामिल होना है। जब मुझे यह पता चला की फिल्म में परेश सर और तन्वी मैम भी फिल्म का हिस्सा है और वे भी वर्क शॉप शामिल है तो में यह मौका गवाना नहीं चाहती थी , इस लिए मेने अपने कन्नड़ फिल्म के निर्माता से मिन्नत की के मुझे दो दिन की छुट्टी दे , निर्माता मान गए और मुझे वर्कशॉप में हिस्सा लेने का मौका मिल रहा है । यह अनुभव मुझे हमेशा चियर्स करेंगे , इस वर्कशॉप से फिल्म की टीम के साथ
रेपो बनाने में बहुत मदत मिलेगी , यह रेपो स्क्रीन पर भी नजर आएगा। परेश सर , तन्वी मैम और कार्तिक के साथ काम करने का मजा आएगा।