Thursday , December 5 2024

पर्यटन मंत्रालय 30 जुलाई को राष्‍ट्रीय पर्यटन पुरस्‍कार देगा

pib15-mar-300x211नई दिल्ली। पर्यटन मंत्रालय द्वारा 30 जुलाई, 2016 को यहां आयोजित होने वाले समारोह में लोकसभा अध्‍यक्ष सुमित्रा महाजन ष्यात्राए पर्यटन और आतिथ्‍य उद्योग के विभिन्‍न क्षेत्रों के लिए राष्‍ट्रीय पर्यटन पुरस्‍कारष् प्रदान करेंगी। पर्यटन एवं संस्‍कृति राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) डॉ. महेश शर्मा इस कार्यक्रम की अध्‍यक्षता करेंगे। इसमें शामिल होने के लिए राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों और पर्यटन मंत्रियोंए केंद्र और राज्‍य सरकार के अधिकारियोंए प्रमुख होटल व्‍यवसाइयोंए ट्रेवल एजेंटों और टूर ऑपरेटरों सहित यात्रा और आतिथ्‍य उद्योग से जुड़े सदस्‍यों तथा मीडिया को आमंत्रित किया गया है। भारत सरकार का पर्यटन मंत्रालय हर वर्ष यात्राए पर्यटन और आतिथ्‍य उद्योग के विभिन्‍न क्षेत्रों के लिए राष्‍ट्रीय पर्यटन पुरस्‍कार प्रदान करता है। यह पुरस्‍कार राज्‍य सरकारोंध्केंद्र शासित प्रदेशोंए वर्गीकृत होटलोंए विरासत होटलोंए मान्‍यता प्राप्‍त ट्रैवल एजेंटोंए टूर ऑपरेटरों और पर्यटक परिवहन संचालकोंए व्‍यक्तियों और अन्‍य निजी संगठनों को अपने क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रदान किया जाता है। इसका उद्देश्‍य पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्‍वस्‍थ प्रतिस्‍पर्धा को प्रोत्‍साहित करना भी है। पिछले वर्षों में राष्‍ट्रीय पर्यटन पुरस्‍कार यात्राए पर्यटन और आतिथ्‍य क्षेत्रों में उपलब्धियों को मान्‍यता देने का प्रतिष्ठित सम्‍मान बन गया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com