
मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पीड़ित महिला को पहले उसके भाई ने 20 हजार में बेंच दिया अब उसके मासूम बेटे को उसका पति बेचना चाहता है। असम के दिसपुर जनपद के आमवाडी ख्योसपुर की रहने वाली पीड़ित महिला के मां-बाप की मौत हो चुकी है। डेढ़ साल पहले उसके मौसेरे भाई राहुल ने उसे मुरादाबाद के लाइनपार सूर्य नगर के निवासी को महज 20 हज़ार रूपए में बेच दिया। पति के साथ रहकर घरों में चौका बर्तन कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रही थी। 6 महीने पहले उसने एक बेटे को जन्म दिया। अब उसका पति उसके बेटे को बेच पर अपने 20 हज़ार की रकम को वसूल करना चाहता है। महिला को जब उसकी भनक लगी तो वह किसी तरह से वहां से भाग कर एसएसपी नितिन तिवारी को अपनी आप बीती सुनाई, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाई नहीं हुई है। अब यह महिला अपनी शिकायत लेकर दर-दर भटकने को मजबूर है। महिला अधिकारियों से गुहार लगा रही है कि डेढ़ साल तक उस पर बहुत अत्याचार हुए हैं। पीड़िता अब उस घर में वापस नहीं जाना चाहती। उसका पति उसकी और उसके बेटे की हत्या कर सकता है। उसका कहना है कि या तो उसे असम वापस भिजवा दिया जाए या फिर नारी निकेतन।
 
		
		 Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal
				 
			 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					