लखनऊ। एसएसपी मंजिल सैनी की सूझबूझ व पुलिस की सक्रियता से व्यापारी से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले चार बदमाशों को सर्विलांस सेलए क्राइम ब्रांच व गाजीपुर पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से फोन पर धमकी देने वाला सिम कार्डए एक मोबाइल व मोटरसाइकिल बरामद हुई है। इन आरोपियों में एक आरोपी व्यापारी के घर में 10-12 साल से पूजा पाठ का काम करता था। एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि विगत 28 जून को संजयगांधी पुरम थाना गाजीपुर निवासी श्याम कार्तिक रस्तोगी के मकान पर सुबह 9:30 बजे एक मजदूर किस्म का व्यक्ति आया और रस्तोगी को फोन देकर फरार हो गया था। उसके बाद फोन पर बदमाशों ने श्री रस्तोगी से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। पीड़ित उसके बाद डर गया था। पीड़ित ने इसकी सूचना एमसीआर को दी थी। उसके बाद से ही एसपी अपराध डॉ संजय कुमार, ट्रांसगोमती एसपी जयप्रकाशए सर्विलांस प्रभारी आलोक सिंह व गाजीपुर के प्रभारी निरीक्षक सुधाकर पाण्डेय के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिसमें निरीक्षक आलोक कुमार सिंह, एसआई अक्षय कुमार, एसआई अनुराग मिश्रा,एचसीपी भृगुनाथ ओझा,सिपाही सरताज अहमद, हिमांशु सिंह, मोहित कुमार, सुदीप कुमार,आशीष यादव, राघवेन्द्र सिंह, आनन्द प्रकाश सिरोही,रामनरेश कनौजिया व एसआई फजलउर्रहमान खान को लगाया गया था। रविवार को 1:40 पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम व पता सरीपुरा थाना तालकटोरा निवासी उदय शंकर अवस्थी, बादशाह खेड़ा आलमनगर थाना तालकटोरा निवासी ओम प्रकाश सिंह व वहीं के प्रेम प्रकाश कश्यप व अमराई गांव थाना इन्दिरानगर निवासी शिवम विश्वकर्मा बताया। चारों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है। एसएसपी ने आरोपियोंय को पकड़ने वाली टीम को पांच हजार रुपए से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।