लखनऊ। अलीगंज पुलिस ने तीन लुटरों को धर दबोचा। पकड़े गए लुटेरों से नगदी समेत चोरी मोटर साइकिलें बरामद हुई है। एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि पुलिस ने चेंकिग के दौरान भाग रहे दो शातिर लुटेरों का पीछा कर संगम चौराहे के पास से दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी बीते रात 43/1/103 पराग पार्क सेक्टर.डी अलीगंज निवासी अब्दुल कयूम की पत्नी गजला सगीर बाटा शोरूम से खरीददारी कर शिव मेडिकल स्टोर की तरफ पहंची तो दो स्कूटी सवार उनसे पर्स लूट का भागने लगे। एसएसपी ने बताया कि उसी समय उनके नंबर पर किसी को फोन आया कि अभी अभी लाल रंग की स्कूटी से लूट कर दो लोग भाग रहे हैं। इसके बाद थानाध्यक्ष केपी यादव को इसकी जानकारी दी गई। इसके फौरन बाद थानाध्यक्ष केपी यादव ने उनका पीछा किया और संगम चैराहे के पास से धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम व पता भूसामण्डी थाना मलिहाबाद निवासी जय मिश्रा, मेंहदी टोला अलीगंज निवासी शोएब खान व विष्णुपरी कालोनी विकास नगर निवासी शिवम पाण्डेय बताया। आरोपितों के पास से महिला का लूटा गया लेदर का पर्स, स्कूटी और चोरी की दो अन्य मोटर साइकिलें मिलीं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal