लखनऊ। राजधानी की इटौंजा पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले गैंग का भांडाफोड़ करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर 13 हजार एक सौ रुपये नगद और चोरी करने के उपकरण बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने पकड़े गए अरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी इटौंजा महेंद्र यादव ने बताया उप निरीक्षक विवेक कुमार त्रिपाठी, वीरपाल सिंह, एचसीपी राजेंद्र प्रसाद, कॉन्स्टेबल मसूर खां और रमाकांत चतुर्वेदी क्षेत्र में गस्त कर रहे थे। पीपरी मोड़ के पास तीन संदिग्ध आते दिखाई दिए तो पुलिस टीम ने उन्हें टोका इस पर तीनों भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी करके तीनों को दबोचा और पूछताछ की, तो तीनों ने घरों में चोरी करने की बात कबूल की। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम उटियामऊ देवा बाराबंकी निवासी अली, साहेब आलम और मुसीर बताया है। पुलिस को तीनों के पास से 13100 रुपये नगद, चोरी के उपकरण और नकब बरामद किए हैं। अरोपियों ने कई घरों में चोरी की बात कबूली है। पुलिस ने पकड़े गए अरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।