रुदौली(फैजाबाद)। यह तय है कि 11 मार्च को उत्तर प्रदेश मे दो-तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार बनने वाली है,यदि आप यूपी का भाग्य बदलना चहेते है तो भाजपा के पक्ष मे 27 तारीख को भारी मतदान करिये।
यह बातें आज रुदौली के बाबा बाजार स्तिथ झकरा ताल पर भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र यादव के पक्ष मे आयोजित आयोजित जनसभा मे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कही।लगभग आधे घंटे तक चले उनके संबोधन मे केवल सपा -कांग्रेस गठबंधन ही रहा।
उन्होंने कहा कि पंद्रह साल के कार्य काल मे बुआ व् भतीजे ने उत्तर प्रदेश को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है।उन्होंने सपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कही की अखिलेश यादव कहते है कि मेरा काम बोलता है जबकि सच्चाई यह है कि प्रदेश मे चहुओर क्राइम ही क्राइम है चाहे वह डकैती हो,बेरोजगारी,हत्या या बलात्कार हो।हत्या बलात्कार के मामले मे उत्तर प्रदेश नंबर एक पर है।उन्होंने गठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा कि यह गठबंधन दो भ्रस्टाचारी परिवारों का है।एक शहजादे से माँ व् एक से बाप परेशान है।
मेट्रो परियोजना पर ऊँगली उठाते हुए कहा कि अभी मेट्रो शुरू भी नहीं हुई हरी झंडी दिखा दी गई।भाजपा ने ढाई साल के कार्य काल मे हर पंद्रह दिनों मे एक योजना बनाई ।अब तक 92 योजनाए लागू हो चुकी है जिन्हे गिनाते हुए उन्होंने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश को अब तक ढाई लाख करोड़ रुपये दिए जो भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ गया।उन्होंने कहा कि हमारी केंद्र सरकार के ढाई साल के कार्यकाल का वह हिसाब मांग रहे है जिन्होंने साठ साल तक देश मे राज किया।
भाजपा का मैनिफेस्टो गिनाते हुए कहा कि यदि प्रदेश मे भाजपा की सरकार बनी तो किसानों का कर्ज माफ होगा,उन्हें ब्याजमुक्त कर्ज मिलेगा,कत्ल खाने बन्द हो जाएंगे।खून की जगह घी और दूध की नदियां बहेंगी।हर युवक को एक जीबी डाटा के साथ लैपटॉप मुफ्त दिया जायेगा।जमीनों पर कब्जा करने वालों ले विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।सभा की अध्यक्षता अवेधेश पांडेय बादल व् संचालन अजीत प्रताप सिंह ने किया।सभा को संसद लल्लू सिंह,विधायक रामचंद्र यादव,अखंड प्रताप सिंह।सुधीर सिंह,सर्वजीत सिंह,राजू तिवारी अदि लोगो ने संबोधित किया।