यह मामला विरार इलाके में एक फ्लेट की खरीद से जुड़ा है. अनुराधापौड़वाल ने यह मामला अरनाला कोस्टल पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है. उन्होंने यह मामला सात बिल्डरों के खिलाफ कराया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभियुक्तों की पहचान राजू सुलेरे और अविनाष धोले के रूप में हुई है और अन्य 5 उनके साथी हैं. सभी सात आरोपी फरारा हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विरार के डिप्टी सुपरिटेंडेंट जयंत बाजबले ने बताया है कि अरनाल बीच के पास बिल्डर्स ने सस्ते फ्लैट्स का वादा किया था. इन्हीं फ्लैट्स में अनुराधापौड़वाल समेत कई अन्य लोगों ने अपने घर बुक कराए थे. इन बिल्डरों ने निवेशकों को स्वीमिंग पूल, जिम और एक पार्क समेत कई सुविधाएं देने की बात की थी. बाजबले ने बताया कि आरोपियों ने फर्जी सेल्स एग्रीमेंट कराने के बाद एक फ्लैट को कई लोगों को बेचकर उनसे लाखों रुपये ठग लिए.
वहीं अनुराधापौड़वाल ने इस मामले पर कहा, ‘निवेश के तौर पर मैंने साल 2013 में एक फ्लैट बुक कराया था. एजेंसी हमारा पूरा सहयोग कर रही है.’
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal