लॉस एंजेलिस। फैंस बेसब्री से फिल्म ‘बेवॉच’ का इंतजार कर रहे है। लेकिन फिल्म देखने के लिए आपको थोड़ा इंतजार और बढ़ गया है।
प्रियंका चोपड़ा की आगामी हॉलीवुड एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘बेवॉच’ की रिलीज एक सप्ताह के लिए टल गई है।पैरामाउंट पिक्चर्स ने इसकी घोषणा की है। फिल्म 26 मई को रिलीज होगी।
प्रियंका इस फिल्म से हॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं।’वैरायटी डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, यह फिल्म पहले मेमोरियल डे के सप्ताहंत की छुट्टियों के मौके पर 19 मई को अभिनेता जॉनी डेप्स की ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन : डेड मैन नो टेल्स’ ।
अभिनेत्री रेबेका फग्र्युसन और अभिनेता जेक जिलएनहॉल की ‘लाइफ’ के साथ रिलीज हो रही थी। ड्वेन जॉनसन ने 1990 के दशक में टेलीविजन श्रृंखला ‘बेवॉच’ पर फिल्म बनाई थी।
सेठ गॉर्डन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शामिल कलाकार हैं, जैक एफ्रॉन, अलेक्सांद्रा दद्दारिओ, केली रोहरबॉच, जॉन बास, इलफेनेश हदेरा, यान्हा अब्दुल मतीन द्वितीय, डेविड हैसलहोफ और पामेला एंडरसन ।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal