बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने विदेशी बॉयफ्रेंड निक जोनस से शनिवार को सगाई कर ली है. प्रियंका और निक की सगाई की खबर सुनते ही उनके परिवार सहित फैंस के बीच भी ख़ुशी देखने को मिली. सोशल मीडिया पर भी सिर्फ और सिर्फ निक और प्रियंका के ही फोटोज वायरल हो रहे थे. जहां एक ओर प्रियंका के फैंस उनके फोटोज शेयर कर बधाई दे रहे थे वहीं दूसरी ओर प्रियंका की छोटी बहन परिणीति चोपड़ा ने भी एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की.
इस तस्वीर में परिणीति और प्रियंका गले मिलते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों बहनों के बीच कितना प्यार है ये तस्वीर साफ तौर से जाहिर कर रही है. परिणीति ने इस फोटो को शेयर करते हुए भावुक कैप्शन भी लिखा है कि- ‘आज मैं एक जादू और परीकथा की साक्षी बनी. जब हम छोटे बच्चे थे, तो मीमी दीदी (प्रियंका) और मैं घर-घर खेला करते थे. हम शर्मीली दुल्हन बनने का नाटक करते थे, काल्पनिक बच्चे भी होते थे और अपने पतियों को चाय भी पेश किया करते थे. थोड़ा हल्का है, लेकिन ऐसा इसलिए था क्योंकि हम हमेशा प्यार के जादू में यकीन करते थे और हम दोनों उम्मीद करते थे कि हमें एक दिन परफेक्ट दूल्हे मिलेंगे.’
परिणीति ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि ‘मैं अपनी दीदी के लिए इससे ज्यादा परफेक्ट इंसान की कल्पना नहीं कर सकती. मैंने आज सुबह भी कहा था कि किसी भी इंसान को देखने के दो तरीके होते हैं- पहला तो ये कि आप उसके साथ सफर करिए और दूसरा ये कि उसके साथ खाइए. निक, मैंने तो आपके साथ दोनों ही काम किये हैं और इसलिए मैं जानती हूँ कि आप उनके लिए परफेक्ट हो. उन्हें प्यार कीजिए, क्योंकि वो आपके लिए दीवानी हैं. उनकी हिफाजत कीजिए क्योंकि वो मजबूत हैं लेकिन अंदर से कोमल हैं. मैं आप दोनों को प्यार करती हूं और आपको खुशियां मुबारक हों. आपको रोका और भावी शादी की बधाई.’
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal