मुंबई। अभिनेत्री प्रियंका चोपडा ने अपनी पहली मराठी फिल्म ‘वेंटिलेटर’ का पहला टीजर जारी किया है। अपनी ‘पर्पल पेब्बल पिक्चर्स’ प्रॉडक्शन हाउस से प्रॉडक्शन में कदम रखने वाली अभिनेत्री इस टीजर को अपने प्रसंशकों के साथ साझा करने करने के लिए ट्विटर पर आई।
प्रियंका ने लिखा, ‘‘वेंटिलेटर फिल्म की पहली लुक पेश करने पर गर्व महसूस कर रही हूंं। यह ‘पर्पल पेब्बल पिक्चर्स’ की पहली मराठी प्रॉडक्शन है। चार नवंबर को इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में आना।” इस फिल्म में अभिनेता से निर्देशक बने आशुतोष गोवारिकर लंबे अंतराल के बाद किरदार के रुप में वापसी कर रहे हैं. गोवारिकर 1990 के दशक में कई मशहूर फिल्मों जैसे ‘कभी हां कभी ना’ एवं ‘चमत्कार’ में नजर आ चुके हैं।वह शाहरुख खान के साथ टेलीविजन शो ‘सर्कस’ में भी नजर आ चुके हैं।राजेश मपूस्कर निर्देशित ‘वेंटिलेटर’ में कई दिग्गज मराठी फिल्म एवं थिएटर कलाकार भी नजर आएंगे।