नई दिल्ली । हाल ही में अपने को-स्टार विवेक दहिया के साथ शादी के बंधन में बंधी ‘ये हैं मोहब्बतें’ की मशहूर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में छाई हुई हैं.एंटरटेनमेंट पोर्टल, स्पॉट बॉय से बात-चीत के दौरान दिव्यांका और विवेक ने अपनी शादीशुदा जिंदगी और पेरेंटहुड के बारे में काफी बातें की. अपने इंटरव्यू के दौरान, दिव्यांका ने कहा कि अपने एक्स-बॉयफ्रेंड शरद मल्होत्रा से ब्रेकअप के बाद उन्होनें यह फैसला किया था कि वे दोबारा किसी भी एक्टर से अटैच नहीं होंगी, लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.फैमिली स्टार्ट करने के बारे में पूछे जाने पर दिव्यांका ने कहा कि मैं फ्रैक्चर, स्लिप डिस्क और यहां तक कि प्रेग्नेंसी में भी काम कर सकती हूं. लेकिन हम अभी तक हनीमून पर भी नहीं गए हैं. अभी हमें अपनी रोमांटिक लाइफ भी एंजॉय करनी है ।
		
		
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal