मुंबई। कोरियॉग्रफर फराह खान ने कंगना रनौत को विशाल भारद्वाज की रंगून में ट्रेन की छत पर थिरका दिया।
द्वितीय विश्व युद्ध के वक्त की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म रंगून में चालीस के दशक में चलने वाली ट्रेन में कंगना शाहिद के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।
‘रंगून’ के इस ‘टिप्पा’ गाने को बुधवार को रिलीज किया गया। इससे पहले फिल्म से ‘ब्लडी हेल’, ‘ये इश्क है’ और ‘मेरे पिया गए इंग्लैंड’ जैसे गीत रिलीज हो चुके हैं।
‘टिप्पा’ विशाल और गुलजार के ‘एलिस इन वंडरलैंड’ के पुराने शीर्षक गीत का रीमेक है। इस गाने को गुलजार ने लिखा है वहीं आवाज रेखा भारद्वाज, सुनिधि चौहान और सुखविंदर सिंह ने दी है।
गाने के बारे में बात करते हुए निर्देशक विशाल भारद्वाज ने बताया, ‘असम रेलवे से अनुमति मिलने के बाद फिल्म के आर्ट डिपार्टमेंट ने 40 के दशक में चलने वाली ट्रेन जैसा लुक देने पर काम करना शुरू किया।
जब ट्रेन का काम हो गया तो हमें लगा कि ट्रेन कुछ ज्यादा चौड़ी बन गई है।’ विशाल ने बताया कि रेलवे विभाग ने काफी मदद की जिससे ट्रेन को हरी झंडी मिली और गाने की शूटिंग पूरी हुई।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal