
कानपुर। दिल्ली से उड़ीसा जाने वाली सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में लुटेरों ने नकली पुलिस बनकर जमकर उत्पात मचाया।
आधा दर्जन से अधिक यात्रियों को पीटने के बाद उनसे हजारों रुपये लूटकर फरार हो गये। घटना की जानकारी होने पर जीआरपी और आरपीएफ ने कानपुर सेंट्रल पहुंची ट्रेन में लूट के शिकार यात्रियों से घटना की जानकारी ली।
दिल्ली के आनन्द विहार स्टेशन से जैसे ही ट्रेन चली वैसे ही पुलिस कर्मियों जैसे डील-डौल वाले चार शातिर लुटेरे ट्रेन में चढ़े और खुद को पुलिस बताते हुए नकली नोट व मादक पदार्थ ले जाने की बात कहकर यात्रियों के साथ पहले मारपीट की, फिर उनसे लूटपाट करने लगे। जब यात्रियों ने विरोध किया तो ब्लेड से गला काटकर मारने की धमकी दी।
डरे सहमे उड़ीसा के रहने वाले प्रमोद, हरीहर, दयानंद, वसंत प्रधान, चेतन समेत अन्य यात्रियों ने अपने पास मौजूद नगदी व कीमती सामान उन्हें दे दिया। कुछ यात्रियों को इन लुटेरों ने जमकर पीटा और उनका सामान छीन लिया। एक व्यक्ति ने 100 नम्बर पर पुलिस को सूचना दी।
सूचना के बाद रेलवे पुलिस सक्रिय हुई और जैसे ही ट्रेन कानपुर पहुँची वहाँ सीओ जीआरपी आर के मिश्रा फोर्स समेत पहुँचे और लूट का शिकार हुए यात्रियों के बयान दर्ज किए। तहरीर नहीं मिलने पर मामला दर्ज नहीं हो सका। पीड़ित यात्रियों ने उड़ीसा में तहरीर देने की बात कही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal