मुंबई। अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ के रिश्तों को लेकर हमेशा कुछ न कुछ गॉसिप होती रहती है. लेकिन बीते दिनों जिस तरह की खबरें आईं उससे जाहिर होता है कि दोनों स्टार के बीच की दूरियां मिटती नज़र आ रही हैं.दरअसल मामला ये है कि सलमान के भाई सोहेल खान की निर्देशन में बनी फिल्म ‘फ्रीकी अली’ 9 सितंबर को रिलीज़ होने जा रही है और उसी दिन कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘बार बार देखो’ भी रिलीज़ हो रही है. एक ही दिन दो बड़े स्टार की फिल्में पर्दे पर टकरा रही हैं, लेकिन सलमान इस टकराहट को जिस अंदाज़ ने पेश कर रहे हैं उससे लगता है कि रिश्तों की गरमाहट कुछ अलग कहानी बयां कर रही है.आप खुद ही जानिए फिल्म ‘फ्रीकी अली’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सलमान खान ने कैसे दोनों फिल्म के एक दिन रिलीज़ होने का बचाव किया. सलमान ने कहा, “हमें उम्मीद है कि ‘बार बार देखो’ अच्छा करेगी. ये दोनों फिल्में एक-दूसरे से अलग हैं. इन दोनों फिल्मों का आपस में कोई मुकाबला नहीं है.महज़ 38 दिनों में ही तैयार सोहल खान की इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, एमी जैक्सन और अरबाज़ खान ने काम किया है ।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal