मनोरंजन डेस्क। बॉलिवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी आनेवाली फिल्मों के नामों का दनादन ऐलान करते जा रहे हैं। पिछले दिनों अक्षय ने घोषणा की थी कि वह ‘मुगल’ नाम की एक फिल्म में संगीत के क्षेत्र के महान दिग्गज गुलशन कुमार का किरदार निभाएंगे।
इन दिनों इंदौर में अपनी अगली फिल्म ‘पैड मैन’ की शूटिंग कर रहे अक्षय ने ‘मुगल’ की कागजी कार्यवाही एक 300 साल पुराने शिव मंदिर में पूरी की।
हाल ही में टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार को अक्षय ने फिल्म से संबधित औपचारिक समझौते के कॉन्ट्रैक्ट को साइन करने के लिए इंदौर आने का निमंत्रण भेजा। फिल्म ‘मुगल’ को लेकर अक्षय और टी सीरीज के बीच मौखिक बातचीत हो गई थी लेकिन कुछ औपचारिक और जरूरी कॉन्ट्रैक्ट में साइन करना बाकी था।
इंदौर में अपनी अगली फिल्म ‘पैडमैन’ की शूटिंग कर रहे अक्षय ने भूषण को इंदौर के करीब महेश्वर में 300 साल पुराने भगवान शिव के मंदिर में आमंत्रित किया। अक्षय हमेशा की तरह सुबह-सवेरे तैयार हो कर मंदिर पहुंचे और भूषण कुमार को गुलशन कुमार की बायॉपिक ‘मुगल’ से जुड़े दस्तावेज के साथ बुलाया। अक्षय ने सबसे पहले शिव जी की पूजा की और उसके बाद शिव जी की प्रतिमा के सामने ही अक्षय ने फिल्म के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किया।
अक्षय और भूषण कुमार की माने तो गुलशन कुमार शिव जी के भक्त थे। अब अगर उनके जीवन पर फिल्म बनाने की शुरुआत हो रही है तो फिल्म से संबधित कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के लिए शिव मंदिर से बेहतर भला कौन सी जगह हो सकती है। इस मौके पर भूषण कुमार के साथ-साथ फिल्म के लेखक और निर्देशक सुभाष कपूर और सह निर्माता विक्रम मल्होत्रा भी मौजूद थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal