देश भर में गुजरात के ऊना में पीटे गए दलित युवकों का मुद्दा गरमाया हुआ है। बिहार से भी ऐसा ही मामला सामने आया है। मुजफ्फरपुर में दो दलित युवकों को पीटने के बाद उनके मुंह पर पेशाब करने की खबर है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक पीड़ित युवक की मां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उनके बेटे की मोटरसाइकिल चुराने के आरोप में पिटाई गई, लेकिन उसके साथ हैवानियत की हदों को पार किया गया और उसके मुंह पर पेशाब कर दी गई।
वारदात को बाबूटोला इलाके में चल रहे मेले के दौरान अंजाम दिया गया। तहरीर के मुताबिक मुकेश ठाकुर और उसके दो आदमियों ने 20 जुलाई के दिन वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित युवकों के नाम राजीव कुमार पासवान और मुन्ना पासवान हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal