बिहार के पटना में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां अगमकुंआ इलाके में एक यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई है। खबरों के मुताबिक, इस गंभीर हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि बस के नीचे कई लोग दबे हो सकते हैं। 
जानकारी के मुताबिक, बस की गति काफी तेज थी। पटना के मीठापुर बस स्टैंड से रोसड़ा जाने के लिए बस खुली थी, लेकिन धुनकी मोड़ के पास जाकर बस हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना में घायल लोगों को पीएमसीएच और एनएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि ये हादसा एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश में हुआ। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, हादसे के तुरंत बाद मौके पर एसएसपी मनु महाराज भी पहुंचे हैं। फिलहाल राहत-बचाव कार्य जारी है। पुलिस के अलावा स्थानीय लोग भी घायलों की मदद कर रहे हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal