Monday , December 9 2024

बैंक कैशियर से दस लाख लूटकर हुए फरार

lutबांदा: उत्तर प्रदेश में बांदा के कोतवाली क्षेत्र में एक बैंक कैशियर से आज तीन मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने 10 लाख रूपये लूट लिए और फरार हो गए। इलाहाबाद बैंक के तकन्दवारा शाखा प्रबन्धक चन्दन कुमार ने यहां बताया कि बैंक कैशियर राघवेन्द्र शुक्ल अपने एक सहयोगी राजेश कुमार के साथ बांदा नगर की इलाहाबाद बैंक की मुख्य शाखा से 10 लाख रूपया लेकर तिन्दवारा शाखा आ रहे थे।इस बीच, नरैनी मार्ग पर मेडिकल कालेज के पास तीन मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार कर गिरा दिया और रूपयों से भरे बैग को छीन लिया और फरार हो गए। बैग में बैंक से निकाले गए 10 लाख रूपये थे। पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) प्रभात कुमार ने बताया कि लूट का मुकदमा दर्ज किया गया है। मौके पर पुलिस बल पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com