मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन सिल्वर स्क्रीन पर दक्षिण भारतीय अभिनेत्री सावित्री का किरदार निभाती नजर आ सकती है। विद्या ने फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ में दक्षिण भारतीय अभिनेत्री सिल्क स्मिता का किरदार निभाया था। इसके बाद विद्या ने मराठी फिल्म ‘एक अलबेला’ में बॉलीवुड अभिनेत्री गीता बाली का किरदार निभाया था। वह अब तीसरी बार अभिनेत्री का किरदार निभाती नजर आ सकती है। विद्या तेलुगू, तमिल, कन्नड और मलयालम फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय से नाम कमाने वाली अभिनेत्री ‘सावित्री’ का किरदार निभाती नजर आ सकती है। कहा जा रहा है कि इस बायोपिक में अदाकारा सावित्री के किरदार के लिए विद्या फिल्म मेकर्स की शुरू से ही पहली पसंद थीं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal