नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की मुठभेड़ में हुई मौत के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की टिप्पणी कर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारत के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी करने का पाकिस्तान को कोई अधिकार नहीं है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने घाटी के मौजूदा तनावपूर्ण हालात पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा था कि बुरहान और बाकी निर्दोष कश्मीरियों की हत्या दुखद और निंदनीय है। जम्मू-कश्मीर विवाद का समाधान केवल वहां के लोगों को अपने लिए फैसला लेने की आजादी देकर ही मुमकिन हो सकेगा। पकिस्तान के इस बयान पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने सोमवार को कहा “मुझे लगता है कि भारत के आंतरिक मसले में किसी को भी कुछ टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है।ष् खुर्शीद ने कहा कि सुरक्षा बलों के अधिकार क्षेत्र में है कि वह कश्मीर राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए किसी भी एहतियाती कदम को उठा सकते हैं। यह हक किसी के पास नहीं है कि कोई इस पर सवाल उठाए। गौरतलब है कि शुक्रवार को हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद से कश्मीर में हिंसा भड़क गई थी। सूत्रों के अनुसार इस हिंसा में अब तक 23 लोग मारे जा चुके हैं। 200 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं इसमें से 98 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal