बिल्हौर में जुआड़खाने से रुपये वसूली में सिपाहियों की गिरफ्तारी के बाद भी पुलिसकर्मियों में कोई खौफ नहीं है। भीतरगांव चौकी के एक हेड कांस्टेबल की शह पर चलने वाले जुआड़खाने से रुपये का एक और वीडियो वायरल हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अनंतदेव तिवारी ने आरोपित हेड कांस्टेबल पर मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही बुधवार रात गिरफ्तार करवा लिया। गुरुवार सुबह उसे निलंबित करके जेल भेज दिया गया। 
कौशांबी जनपद का मूल निवासी हेड कांस्टेबल रमाशंकर मिश्र भीतरगांव पुलिस चौकी में नवंबर 2016 से तैनात था। दीपावली के दौरान बिल्हौर थानाक्षेत्र के सिपाही संतोष की तरह रमाशंकर का भी जुआड़खाना संचालक से एक हजार रुपये की वसूली लेते वीडियो बुधवार को वायरल हुआ। आला अफसरों के निर्देश पर बुधवार रात पतारा चौकी प्रभारी प्रशांत भदौरिया ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। रुपये वसूलकर चौकी प्रभारी को दिए! पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपित हेड कांस्टेबल ने जुआड़खाना से एक हजार रुपये प्रतिदिन की वसूली करके पूर्व चौकी प्रभारी को देने की बात स्वीकार की है।
सीओ शैलेंद्र ¨सह ने बताया कि आरोपित हेड कांस्टेबल को निलंबित करके भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करा माती न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। विवेचना के दौरान सामने आए तथ्यों को भी शामिल करके अन्य दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। थानों पर होगी गुपचुप जांच, होगी कार्रवाई बिल्हौर, सजेती व घाटमपुर थाने से जुड़े उगाही के वीडियो व ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे की छवि पर बंट्टा लगा है। एसएसपी ने सभी थानों में अपनी स्पेशल टीम को थानों पर होने वाली गड़बड़ी का पता लगाने को लगाया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शहर के कई थानों में अवैध खनन, मादक पदार्थ बिक्री व जुआड़खाना संचालन से उगाही की बात सामने आई है जिसे मुखबिर व बीट सिपाहियों के माध्यम से लिया जा रहा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal