Saturday , August 10 2024

मंत्रिमंडल विस्तार केवल शिगूफेबाजीः मायावती

mayaलखनऊ, बसपा अध्यक्ष मायावती ने मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को चुनावी नाटकबाजी बताते हुए कहा कि  इसी प्रकार की अनेकों नाटकबाज़ी पहले कांग्रेस की किया करती थी। मायावती ने आज यहाँ कहा मंत्रिमण्डल विस्तार देश के विभिन्न राज्यों में होने वाले आगामी आमचुनाव ख़ासकर यूपी व उत्तराखण्ड  को लेकर किया गया है। उन्होंने कहाकि विस्तार को नये शिगूफे के तौर पर किया गया है।

उन्होंने कहा कि  केन्द्र सरकार ने अपने दो वर्षों से अधिक के अब तक के कार्यकाल में केवल बड़े-बड़े पूँजीपतियों व धन्नासेठों के लिये व उनके ही हित में काम किया है और जनहित व जनकल्याण के साथ-साथ यहाँ ग़रीबों, किसानों, मज़दूरों, दलितों, पिछड़ों व मुस्लिम एवं अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों की तथा अन्य कमज़ोर तबक़ों आदि की पूर्ण उपेक्षा की हैं। इनके हक व हकूक़ पर विभिन्न रुपों में कुठाराघात करने का ही काम ज़्यादातर किया गया है।

मायावती ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह दावा भी पूर्णतः ग़लत व जन-विरोधी है कि जाति-धर्म नहीं बल्कि विकास हमारा एजेण्डा होगा।

उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के इस प्रकार के विकास के एजेण्डे की असली हक़ीक़त यहाँ की जनता को समझ में आती जा रही है। वे समझने लगे हैं कि यह सब कहकर उनको छलने का प्रयास किया गया है, क्योंकि इस सरकार की कथनी व करनी में अन्तर है। यह लोग केवल कोरी बयानबाजी व वायदे ही करते हैं।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com