मथुरा। थाना गोविन्द नगर क्षेत्र अन्तर्गत हरदोई से मथुरा बृजयात्रा के लिए आई एक बस अनियन्त्रित होकर शुक्रवार को मसानी तिराहे के मोड पर पलट गई। बस में सवार करीब दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस सहित क्षेत्राधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट जिला घटना स्थल पर पहुंच गये और उन्होंने घायलों को उपचार के लिये अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार हरदोई से बृजयात्रा के लिये आयीं तीर्थयात्रियों की एक बस नम्बर यूपी 30 एटी 1469 में सवार लोगों ने जन्मभूमि दर्शन करने के बाद वृन्दावन की ओर मंदिरों के दर्शन के लिये प्रस्थान किया तभी मसानी चैराहा पर अचानक अनियन्त्रित होकर बस पलट गई। बताते है कि इस बस में करीब 50 लोग सवार थे और वे वृन्दावन दर्शन कर बालाजी के दर्शनों के लिये जाने वाले थे। बस पलटते ही बस में सवार लोगों में आहाकार मच गया।
क्षेत्रीय लोगों राहगीरों और पुलिस कर्मियों ने घायलों को बस से बाहर निकाला। सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर तथा नगर मजिस्ट्रेट घटना स्थल पर पहंुच गये और उन्होंने सभी घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल भिजवाया। घायलों में राधे, सन्तोष सिंह, सुधा सिंह, पूजा सिंह, शीला, सविता सिंह, रीना सिंह, उर्मिला देवी, मधु शुक्ला, श्यामा देवी, रामप्यारी, मालती सिंह, रानी आदि घायल हो गये जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। बताते है कि पलटी हुई बस का बताया गया है।