गोरखपुर: बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने आज एक प्रेस वार्ता में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार में फिर अपराध चरम पर पहुंच चुका है, कानून व्यवस्था वहां पूरी तरह से ध्वस्त है। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि मथुरा हिंसा की नाकामियों को छिपाने के लिए तरह-तरह के षणयंत्र रच रही है। नीतीश के बीजेपी राज्यों में शराब बंद करने की मांग के सवाल पर योगी ने कहा कि जदयू का उतर प्रदेश में कोई आधार नहीं है। अपनी विफलता को छिपाने के लिए जदयू प्रदेश के अन्दर इस प्रकार की बातें कर रहा है। उन्हें इस बात का ध्यान होना चाहिए कि गुजरात में पहले से ही शराब बंदी है। बिहार में जदयू-राजद गठबंधन है। चुनाव से पहले बीजेपी ने बिहार में पुन: जंगलराज की जो आशंका व्यक्त की थी वो सचमुच आ चुका है। कानून व्यवस्था वहां पर ध्वस्त हो चुकी है और अराजकता का तांडव है। जिस बिहार में लोगों को शांति और सुुशासन देखने को मिला था वहां पर आज ध्वस्त हो चुकी है। उतर प्रदेश बिहार में जिस प्रकार की सरकारें काम कर रही हैं उसमें दोनों में अराजकता के मामले में कम्पटीशन हो रहा है। कोई कितना ज्यादा अराजकता को बढावा दे रहा है, इसलिए ये आश्चर्य नहीं होगा की दोनों चुनाव में गठबंधन करके पुन: आराजकता को और आगे बढ़ाएं। इसलिए अपनी विफलता को छुपाने के लिए इस प्रकार के मुद्दों को नीतीश कुमार दे रहे हैं।