यदि आपका खुद पर संयम नहीं है और जल्द ही महिलाओं की तरफ आकर्षित हो जाते हैं तो आपको इन बातों को एवाईड करना चाहिए।
जब भी आप किसी महिला को देखें तो उसकी, बड़ी-बड़ी आंखे या काजल लगी हुई आंखे, भरे हुए होठ, उसके पैरों की खूबसूरती, उनके परफयूम की खूशबू पुरुषों को जल्द ही आकर्षित कर अपना दिवाना बनाती है। इन्ही सब को एवाईड कर पुरुष उनके तरफ रिझने से खुद को बचा सकता है। शोधकर्ताओं के शोध के मुताबिक पुरुष महिलाओं की इन सब खूबसूरती से खुद को नहीं बचा पाता है। फिनलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ तुर्कू की जीवविज्ञानी उर्सुला मार्सिंकोव्स्का ने इस तरह के किए गए अध्ययन में सेक्स हार्मोंस टेस्टोस्टीरॉन का स्तर भी गहरा पाया है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, कम सेक्स हार्मोन वाले पुरुष कम फेमीनिन महिलाओं को ही चुनते हैं। यह भी पाया गया कि जिन देशों में स्वास्थ्य का स्तर खराब है, वहां के पुरुषों में सेक्स हार्मोन भी कम होते हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal