मुंबई। बाॅलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ और कटरीना कैफ का बेहद ही मस्ती भरा, बार-बार देखो का गाना ‘‘काला चश्मा’’ हाल ही में रिलीज हुआ है और दर्शक इसे बहुत ही पसंद कर रहे हैं। इसमें कटरीना चिकनी चमेंली के अवतार में दिखाई पड़ रही है।
इस वीडीयों में कटरीना कैफ सेक्सी लुक में नजर आ रही है। अब दर्शकों का मनोरंजन दोगुना करने के लिए इस गाने की पैरोडी भी रिलीज हो गया है। इस मजेदार पैरोडी में कटरीना और सिद्धार्थ की लव लाइफ और करियर पर तंज कसा गया है। इसके अलावा गाने में सिद्धार्थ की खराब एक्टिंग का रैप के जरिए मजाक बनाया गया है। काला चश्मा पैरोडी को शुद्ध देसी वीडियोज ने रिलीज किया है। आपको बता दें कि इस गाने में बादशाह ने अपने रैपर रिमिक्स का तड़का दिया है।