लखनऊ। बसपा विधानमंडल और प्रतिपक्ष के पूर्व नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने पहले शक्तिप्रदर्शन में अपने समर्थकों के साथ खुली बैठक की और अपनी नई पार्टी खडी करने के संकेत दिए। मौर्य ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए सपा और भाजपा की भी आलोचना की और यह कहते हुए नई पार्टी खड़ी करने के संकेत दिए कि किसी दल में शामिल होने की बजाए वे अपने समर्थकों के साथ मिलकर जनता के समक्ष एक नया विकल्प प्रस्तुत करने का प्रयास करेंगे। बैठक में पूर्व में बसपा छोड़ गए अथवा निकाले गए 25 से अधिक पूर्व विधायकों, सांसदों और मंत्रियोंं की मौजूदगी में मौर्य ने दावा कि बसपा के लगभग एक दर्जन से अधिक मौजूदा विधायक उनके संपर्क में हैं और उचित समय पर खुलकर सामने आ जाएंगे। मायावती पर हमलों के तीर छोड़ते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने उनके खिलाफ राजनीतिक जंग छेडने का एलान करते हुए कहा कि याचना नहीं अब रण होगा, संघर्ष बडा भीषण होगा। उन्होंने इसी क्रम में 22 सितंबर को राजधानी के विशाल रमाबाई अंबेडकर मैदान में रैली करने की घोषणा करते हुए कहा कि मायावती को भ्रम है कि वही उस मैदान को भर सकती हैं…हम उनका भ्रम तोडेंगे। मौर्य ने बसपा मुखिया पर अवैध कमाई का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने 2000 करोड़ रूपए लगभग 50 फर्जी कंपनियों में लगा रखे हैं और चुनाव में बसपा के पैर उखडने की स्थिति बनने पर माल्या की तरह देश छोड़कर भाग सकती हैं।