Thursday , December 5 2024

मुक्त विवि में शीघ्र ही अटल बिहारी बाजपेयी चेयर

UP-Rajarshi-Tandon-Open-University-Allahabadइलाहाबाद। दूरस्थ शिक्षा पद्धति से उच्च शिक्षा प्रदान करने वाला उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय में ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था में भी निरन्तर प्रगति की है। विश्वविद्यालय में शीघ्र ही अटल बिहारी बाजपेयी चेयर स्थापित होने जा रही है। अपनी स्थापना के सत्रहवें वर्ष में  प्रवेश कर रहे विश्वविद्यालय ने सुदूरवर्ती क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जगाई है विश्वविद्यालय आज पर्यावरणीय संरक्षण को बढावा देते हुए पेनलेस पेपरलेस संस्कृति की तरफ अग्रसर है। विगत एक वर्ष में विश्वविद्यालय ने एकेडमिक एक्सीलेंस के अंतर्गत 20 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार, 15 से अधिक कार्यशालाएं, 10 से अधिक प्रशिक्षण कार्यक्रम, 25 से अधिक व्याख्यान तथा सिम्पोजियम आयोजित किए जा चुके हैं। विश्वविद्यालय प्रबंधतंत्र को मजबूती प्रदान करते हुये प्रवेश प्रक्रिया, प्रशासनिक व्यवस्था, वित्त, परीक्षा प्रणाली, तथा शैक्षणिक गतिविधियों को ऑनलाइन कर दिया गया है। विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत 94 कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु तैयारी पूरी कर ली है। विश्वविद्यालय ने विजया बैंक, इलाहाबाद बैंक, पंजाब नेशनल बैंक के साथ ही स्टेट बैंक आफ इंडिया को भी शुल्क जमा करने की सुविधा प्रदान की है। विश्वविद्यालय ने छात्रों की सुविधा की दृष्टि से संसाधनों में भी वृद्धि की है। विश्वविद्यालय में विजया बैंक, डाकघर, कैण्टीन, डिस्पेन्सरी आदि की व्यवस्था के साथ कौशल विकास के लिए चरखा लैब, मुक्ति प्रद अध्ययन केन्द्र, योगा एवं फिटनेस सेन्टर की स्थापना की गयी है। कैम्पस सोलर लाइट से जगमगा रहा है और वर्षा के जल के संचयन के लिए वाटर हार्वेस्टिंग की भी व्यवस्था की गयी है। आईसीटी के क्षेत्र में तेजी से प्रगति करते हुए विवि ने वोकेशनल कम स्मार्ट क्लास रूम की संकल्पना को अंतिम रूप दिया है। प्रदेश मंे स्थित दस क्षेत्रीय केन्द्रों, इलाहाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, बरेली, मेरठ, आगरा, गाजियाबाद, झांसी तथा कानपुर में वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सीधा सम्पर्क बना हुआ है। विश्वविद्यालय ने अत्यानुधिक सुविधाओं से सुसजिजत एक हजार व्यक्तियों की क्षमता वाला आडिटोरियम बनाने का निर्णय लिया है जिसके शिलान्यास के लिए उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक ने सहर्ष स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह आडिटोरियम इलाहाबाद में पहला ऐसा आडिटोरियम होगा जिसमें एक साथ एक हजार लोग बैठ सकंेगे यह सभी सुविधाओं से परिपूर्ण होगा और दीक्षान्त समारोह जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे। विवि ने नवाचार की दिशा में मोबाइल ऐप डेवलपमेन्ट इकोसिस्टम प्रोग्राम के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण अनुबन्ध किया है। इस प्रोग्राम के लिए आई मेड की समीक्षा समिति ने विश्वविद्यालय को अपनी प्रथम सूची में सम्मिलित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के साथ रखे जाने पर बधाई दी है। विवि मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज (मूक) के विकास में पूरी भावना के साथ काम कर रहा है। इस दिशा में विश्वविद्यालय ने कामनवेल्थ एवम सिमका नई दिल्ली के साथ अनुबन्ध की दिशा में कदम बढाया है। विश्वविद्यालय ने मूक के लिए एक मास्टर पोर्टल तैयार किया है, जिसमंे विभिन्न विद्या शाखाएं अपने स्वयं के मूक एवं अन्य ऑनलाइन उपलब्ध मूक्स को कोर्सवार अपलोड करेंगे। यह पोर्टल शीघ्र ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। विवि में शीघ्र ही अटल बिहारी बाजपेयी चेयर स्थापित होने जा रही है। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति रामनाईक का आगमन विश्वविद्यालय में सात बार हो चुका है जो स्थापना काल से अभी तक किसी भी कुलाधिपति के आगमन का एक रिकार्ड है। कुलाधिपति ने स्वच्छता अभियान योजना के अंतर्गत जिस प्रसाधन भवन का शिलान्यास किया था वह बनकर तैयार है। विवि ने अपने तीन भवनों का नामकरण गंगा, जमुना एवं सरस्वती कैम्पस के नाम पर किया है। प्रदेश में स्थित 650 अध्ययन केन्द्रों के माध्यम से सुदूर अंचलों में स्थित लोगों तथा सेवारत व्यक्तियों को उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास के लिए स्वर्णिम अवसर प्रदान कर रहा है। विवि में पुरा छात्र के लिए सितम्बर में एक वृहद पुरा छात्र सम्मेलन के आयोजन की रूपरेखा तय की गयी है, जिसका उद्घाटन राज्यपाल राम नाईक करेंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com