“कौशांबी के रहीमपुर मोलानी गांव में बकरियों के लिए पत्ती तोड़ते समय बालक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।”
कौशांबी: करारी थाना क्षेत्र के रहीमपुर मोलानी गांव में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसमें एक बालक की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, कमल सिंह का बेटा आकाश कुमार मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे बकरियों के लिए पत्तियां तोड़ने के लिए बांस की लग्घि लेकर बाग की तरफ जा रहा था।
बताया जा रहा है कि उस पेड़ से हाईवोल्टेज की तार जुड़ी हुई थी। बालक ने बांस की लग्घि को पेड़ की डाल में टच किया और इसी दौरान उसे जोरदार झटका लगा। परिजन और आसपास के लोग उसे आनन-फानन में मंझनपुर के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन उसे मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने फिर से उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें : कौशांबी: बाला जी पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसा, वैन में लगी आग
इस घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। करारी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।