“महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे परिवार की वैन को कौशांबी में टीयूवी गाड़ी ने मारा टक्कर। वैन काफ़ी दूर तक स्लिप करती गई, लेकिन पेट्रोल पंप कर्मियों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।”
कौशांबी। महाकुंभ स्नान से लौट रहे एक परिवार के साथ मंगलवार शाम एक सड़क हादसा हो गया। यह घटना कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र के बाला जी पेट्रोल पंप के पास हुई। जानकारी के अनुसार, औरैया जिले की निवासी अनिता अपने परिवार के साथ महाकुंभ से स्नान कर लौट रही थीं। तभी उनकी मारुति वैन को एक टीयूवी गाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मारुति वैन काफी दूर तक स्लिप करती गई, जिससे वैन से धुआं उठने लगा।
इससे पहले कि वैन में आग लग जाती, पेट्रोल पंप के कर्मियों ने तेजी से अग्निशामक यंत्र का इस्तेमाल कर आग पर काबू पा लिया। इसके बाद वैन में सवार सभी लोग बाहर निकाल लिए गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल श्रद्धालुओं को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज जारी है।
हादसे की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें पूरी घटना साफ नजर आ रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal