हरिद्वार। अखिल विश्व गायत्री परिवार ने युवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए इस वर्ष अक्टूबर से अगले साल मार्च-अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रमों की योजना बनाई है। यह जानकारी शांतिकुंज के व्यवस्थापक गौरी शंकर शर्मा ने दी है।
शांतिकुंज में रचनात्मक एवं मानवीय उत्कर्ष के लिए विभिन्न प्रशिक्षण शिविर चलाये जाते हैं। इस साल को युवा क्रांति वर्ष घोषित करने के साथ युवाओं के विभिन्न प्रशिक्षण देश भर में चलाये जा रहे हैं। श्री शर्मा यहां शांतिकुंज में देशभर के चयनित टोली नायक स्तर के कार्यकर्त्ताओं के नौ दिवसीय विशेष प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे।
श्री शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण अपने अंदर को खाली कर उनमें अच्छे विचार, अच्छी कार्य योजना को समाहित करने का नाम है। युवा प्रकोष्ठ के केन्द्रीय समन्वयक केदार प्रसाद दुबे ने कहा कि दुनिया इन दिनों विनाश एवं सृजन के द्वार में खड़ी है। परिवर्तन की ऐसी बेला में युवा ही सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। यदि युवा मन सृजन के पक्ष में खड़ा हो गया, तो सम्पूर्ण समाज का नवसृजन होना निश्चित है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal