लखनऊ। नवाबों के शहर लखनऊ में रोबोट के जीवन पर आधारित हास्य धारावाहिक यारो का टशन की भव्य लांचिंग की गयी। लांचिग में लाइट, कैमरा, एक्शन व रंगबिरंगी लाइटों की भरमार थी। रोबोट, कलाकार व कंपनी के लोग सभी जुटे थे कि कोई कमी न रह जाये। 12.30 पर भव्य सेट के बीच से रोबोट निकला और म्युजिक व लाइट की चकाचौंध के बीच कलाकार बाहर आये और धारावाहिक के सीन मंच पर दिखने लगे। कलाकारों ने फोटो शूट करवाये और धारावाहिक के बारे में बात की। हीरो रोबोट यानि यारो अनिरुद्ध दवे, अभिनेत्री बीना अग्रवाल (मालिनी कपूर) ने अपनी बात को निराले अंदाज में बयां की। मंगलवार को होटल ताज में सब टीवी पर शुरू होने जा रहे नया शो यारो का टशन की लांचिग की गई। इस अवसर पर शो के कलाकार अनिरुद्ध दवे ने कहा कि यह धारावाहिक रोबोट के जीवन पर आधारित है, जिसमें एक ऐसे रोबोट की कहानी है जो भावनात्मक रिश्ते रखता है। दवे ने बताया कि इस शो के लेखक अमित आर्यन है तथा धीरज कुमार की क्रिएटिव टीम ने इसे संवारा है। अनिरुद्ध ने बताया कि यह धारावाहिक अन्य शो बिल्कुल अलग होगा। क्योंकि वह रोबोट तो है ही लेकिन व्यक्ति की तरह व्यवहार करता है। धारावाहिक में राकेश बेदी है जो उसके पिता के किरदार में हैं। दवे ने कहा सीरियल से मुझे पहचान मिली। यूथ बेस्ड के लिए यूथ वाला होना पड़ेगा। अनिरूद्ध ने कहा छह महिने में 36 बार लखनऊ के चक्कर लगा चुका हूं। शो की कलाकार मालिनी कपूर ने बताया कि मैं रोबोट की मां बनी हूं जो कई प्रसंगों से लोगों को गुदगुदाने में सफल होगी। धारावाहिक सब टीवी पर 26 जुलाई से सोमवार से शुक्रवार के बीच रात 7.30 पर प्रसारित होगा।