Friday , October 11 2024

यूपी के इन शहरों में बनेंगे मॉडल सिटी

download (11)लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के ऐतिहासिक व धार्मिक शहरों को मॉडल सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। इन शहरों में बेहतर सुविधाएं देने के साथ ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों को संरक्षित किया जाएगा। आवास विभाग ने इसके लिए शहरों से प्रस्ताव मांगे हैं। इसी कड़ी में तीन शहरों कौशांबी के करारी, कुशीनगर के कसया तथा गाजीपुर को मॉडल सिटी बनाया जाएगा।राज्य सरकार शहरों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करना चाहती है। इसके लिए मॉडल सिटी योजना शुरू की गई है। इस योजना में शहरों में बेहतरीन सड़क, शहरों की सफाई, पार्कों की बेहतर सुविधा, सिटी ट्रांसपोर्ट, अस्पताल और सरकारी स्कूलों के साथ मॉडल बस स्टप बनाने की योजना है। आवास विभाग ने इसके लिए पैसे की व्यवस्था करने के साथ विभागों की जिम्मेदारियां तय कर दी हैं।शहरों को मॉडल सिटी बनाने के लिए जिलों से प्रस्ताव मांगा गया है। आवास विभाग इन प्रस्तावों को मुख्यमंत्री को भेजेगा और वह इसकी मंजूरी देंगे। पहले चरण में सात शहरों चित्रकूट, महोबा, फैजाबाद, अयोध्या, वृंदावन, सीतापुर और चरखारी को मॉडल सिटी बनाने की घोषणा हुई थी। दूसरे चरण में करारी, कसया तथा गाजीपुर को मॉडल सिटी बनाया जाएगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com