लखनऊ। पॉलीटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2017 की तिथि में बदलाव किया गया है। यह परीक्षा अगले वर्ष 23 अप्रैल को होगी। यह जानकारी उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव एफआर खान ने शनिवार को दी।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद से सम्बद्ध राजकीय, अनुदानित और स्ववित्तपोषित पालीटेक्निक संस्थाओं में चलने वाले डिप्लोमा इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट स्तर के कोर्सो में दाखिला के लिए हर वर्ष संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित होती है।
अगले शैक्षिक सत्र-2017 में दाखिले के लिए परिषद द्वारा आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2017 के लिए परीक्षा तिथि अगले वर्ष 9 अप्रैल निर्धारित की गई थी। पूरी परीक्षा दो पॉलियों में सुबह 8 से 11 बजे और दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक होनी थी।
परिषद के सचिव एफआर खान के मुताबिक अब यह परीक्षा अगले वर्ष 23 अप्रैल को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी पाली 2.30 से शाम 5.30 बजे तक सम्पन्न होगी। परीक्षा सम्बन्धी अन्य जानकारियां जल्दी ही परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएंगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal