Wednesday , September 27 2023

यूरीन ना आने की परेशानी को करें पांच मिनट में दूर!

fit .gholशरीर के सिस्टम ठीक से ना चल रहा हो तो कुछ भी अच्छा नही लगता। पेशाब ना आना या रूक-रूक कर आना सबसे बड़ी परेशानी है। एक घरेलू उपचार से इस परेशानी से सिर्फ 5 मिनट में राहत पाई जा सकती है। इसके लिए फटकरी रामबाण इलाज है। एक गिलास पानी में थोडी सा फिटकरी घोलकर पी लें। इसे पीने के 5-10 मिनट बाद यूरिन आ जाएगा और वो भी बिना किसी परेशानी के। फिटकरी इतनी घोल लें कि पानी खारा हो जाए।पथरी से परेशान हैं तो यही प्रयोग 3-4 दिन लगातार करें। इससे पथरी निकल जाएगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com