लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल की दूसरी बैठक में कई अहम फैसले लिए हैं। कैबिनेट ने बिजली ट्रांसफारमर बदलने के प्रस्ताव के साथ-साथ 15 जून तक सभी सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने के भी निर्देश दिए हैं।
वहीं सरकार ने किसानों से 487 रुपए प्रति क्विंटल की दर से आलू खरीदने का निर्णय लिया है। खरीद तत्काल शुरु किया जाएगी। इसके साथ ही मीटिंग में सरकार ने कई अन्य प्रस्तावों पर भी मुहर लगाई है।
इन अहम प्रस्तावों पर कैबिनेट की लगी मुहर
-तहसील मुख्यालयों को 20 घंटे और ग्रामीणों को मिलेगी 18 घंटे बिजली।
-धार्मिक स्थलों पर 24 घंटे दी जाएगी बिजली।
-बुंदेलखंड को 20 घंटे मिलेगी बिजली।
-अब ट्रांसफारमरों को 48 घंटे के ही अंदर बदला जाएगा।
-किसानों से 487 रुपए प्रति क्विंटल की दर से आलू खरीदेगी सरकार।
-1 लाख मीट्रिक टन आलू खरीदेगी सरकार।
-किसानों को लाभ नहीं दे सकते तो लगान देने का प्रयास करेगी सरकार।
-गन्ना किसानों का समय से होगा भुगतान।
-गन्ना किसानों की बकाया राशि का 120 दिन के अंदर भुगतान किया जाएगा।
-14 दिन के अंदर होगा गन्ना किसानों का वर्तमान भुगतान।
-तय समय में भुगतान न करने पर चीनी मिल मालिकों के खिलाफ होगी कार्रवाई।
-भारत सरकार के साथ बिजली मसौदे को मिली मंजूरी।
-प्राधिकरणों के ऑडिट प्रस्ताव को कैबिनेट की हरी झंडी।
-सभी प्रधिकरणों में भ्रष्टाचार को लेकर होगी जांच।
-किसी भी संस्था से सरकार करा सकेगी विकास प्रधिकरणों की जांच।
-विकास प्राधिकरणों में हजारों करोड़ रुपए के खुलेंगे घोटाले।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal