बॉलीवुड के गलियारों में रणबीर और आलिया के रिलेशनशिप की चर्चा जोरों पर है. हालांकि अब तक दोनों में से किसी ने इस रिलेशनशिप पर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है. लेकिन कई जगहों पर रणबीर-आलिया अक्सर साथ देखें जाते हैं. 
एक बार फिर से आलिया रणबीर के साथ दिखीं लेकिन इस बार रणबीर के साथ उनका परिवार भी साथ था. आलिया रणबीर के फैमली साथ मुंबई के रेस्त्रां में डिनर करने पहुंची थीं. जब ये लोग डिनर कर के बाहर निकल रहें थे तब वहां मौजूद फोटोग्राफरों ने उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया. आलिया रणबीर की भांजी समारा का हाथ पकड़ी हुई थीं. साथ में रणबीर कपूर, उनकी मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर साहनी भी थीं. इस डिनर के बाद से ऐसे कयास लगायें जा रहे हैं कि रणबीर-आलिया जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
आपको बता दें रणबीर-आलिया करण जौहर द्वारा निर्मित ‘ब्रह्मास्त्र’ में एक साथ काम कर रहें हैं. फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी हैं. इसके अलावा रणबीर की फिल्म ‘संजू’ 29 जून को रिलीज होगी. यह एक बायोपिक है, जिसमें रणबीर ने अभिनेता संजय दत्त का किरदार निभाया हैं
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal