नई दिल्ली। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को अपने कश्मीर घाटी के दौरे से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की तथा उन्हें सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के कश्मीर घाटी के दौरे के बारे में जानकारी दी। यह 26-सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कल रात को अपने दो दिवसीय कश्मीर दौरे से वापस लौटा है।इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न पक्षों से मुलाकात की। वहीं अलगाववादियों ने प्रतिनिधिमंडल से मिलने से इंकार कर दिया। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस राय को खारिज कर दिया कि प्रतिनिधिमंडल का यह दौरा विफल रहा और कहा कि प्रतिनिधिमंडल के कुछ गुटों व व्यक्तियों से अच्छे संवाद हुए हैं।
श्री सिंह ने अलगाववादियों के इस रवैये को कश्मीरियत, जम्हूरियत और इंसानियत के खिलाफ बताया था। अलगाववादियों को कड़ा संदेश देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और रहेगा। उन्होंने कहा कि कश्मीर में शांति चाहने वालों से बातचीत के लिए दरवाजे ही नहीं, बल्कि रोशनदान भी खुले हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal