Wednesday , September 11 2024

यूपी कांग्रेस के नये प्रदेश अध्यक्ष बनें राजबब्बर

rajbaberनई दिल्ली। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रदेश इकाई में बड़ा बदलाव करते हुए अभिनेता से नेता बने राज बब्बर को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी तथा पार्टी के प्रदेश प्रभारी महासचिव गुलाम नबी आजाद ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में विशेष संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। अब तक प्रदेश में पार्टी की जिम्मेदारी संभाल रहे निर्मल खत्री को स्क्रीङ्क्षनग कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है।इसके साथ ही चार वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं जिनमें पहले बहुजन समाज पार्टी के नेता रह चुके राजाराम पाल, वाराणसी से लोकसभा के सांसद रहे राजेश मिश्रा, दलित नेता भगवती प्रसाद चौधरी तथा घृणा फैलाने वाले बयान के लिए चर्चित रहे अल्पसंख्यक नेता इमरान मसूद शामिल हैं। प्रदेश इकाई के इस पुनर्गठन से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की पुत्री प्रियंका वाड्रा ने आज यहां आजाद से उनके आवास पर मुलाकात कर लंबी बातचीत की। इससे पहले आजाद ने कांग्रेस अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com