राजस्थान में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले है। पहले राज्य में बहुजन समाज पार्टी यानी बीएसपी और कांग्रेस के बीच गठबंधन हुआ था, जो अब टूट चुका है। कांग्रेस से गठबंधन टूटने के बाद बीएसपी ने राजस्थान की सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। फिलहाल बीएसपी ने 11 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। इस सूची को राजस्थान में बीएसपी के प्रदेशाध्यक्ष सीताराम मेघवाल ने जारी किया।
किसे कहां से मिला टिकिट
नाम जगह
प्रताप सिंह मेहरावर डीग कुम्हेर
जोगेंद्र सिंह अवाना नदबई
वाजिब अली नगर
अतर सिंह पगारिया वैर
भागचंद सैनी टांकड़ा बांदीकुई
नरेंद्र सिंह आमली मालपुरा
लाखन सिंह मीणा करौली
हंसराज मीणा सवाईमाधोपुर
इंजीनियर हंसराज मीणा सपोटरा
फैलीराम बैरवा सिकराय
मोहम्मद अली दादा भाई टोंक
क्या कहते हैं समीकरण
राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बाद बीएसपी सबसे बड़ा दल है। इस समय जो समीकरण बन रहे हैं, उसे देखते हुए लगता है कि बीएसपी राजस्थान में घनश्याम तिवाड़ी या हनुमान बेनीवाल की पार्टी के साथ गठबंधन कर सकती है। खबरों के अनुसार, मायावती ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह राजस्थान में अपने दम पर चुनाव लड़ेंगी। हालांकि वह गैर भाजपाई और गैर कांग्रेसी पार्टियों के साथ गठजोड़ कर सकती हैं।